Maharajganj

डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी, मरीजों के परिजनों के लिए पृथक विश्राम स्थल बनाने का दिया निर्देश

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : डीएम सत्येंद्र कुमार ने 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के बाद जिला अस्पताल में बन रहे पोस्टमार्टम हाउस, डायलिसिस यूनिट और आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने डायलिसिस यूनिट को 21 मार्च तक शुरू करने निर्देश देते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने  के लिए कहा। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस को भी जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। आपातकालीन कक्ष में मरम्मत का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष के मरीजों के परिवारजनों के लिए पृथक विश्राम स्थल बनवाने का निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजनों को न तो जमीन पर सोना पड़े और न ही अस्पताल परिसर के निषिद्ध क्षेत्रों में। जिलाधिकारी द्वारा सी.टी. स्कैन कक्ष में टाइल्स लगवाने का भी निर्देश दिया।
परिसर में गंदगी और जल-जमाव देखकर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल नगर पालिका के सहयोग से सफाई करवाने और एन्टी-लार्वा दवाओं के छिड़काव का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. ए.के. राय, डिप्टी सीएमओ डॉ. आई ए अंसारी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज